#जीवनसंवाद: एक-दूसरे से जुड़ने की क्षमता..

Episode 63,   Jun 11, 2020, 06:25 PM

Subscribe
Jeevan Samvad: थोड़ा पीछे जाइए. जब तकनीक प्रबल नहीं थी. हम गहराई से एक-दूसरे से जुड़े थे. परस्‍पर सहयोग, आंसू पोंछने की क्षमता कहीं अधिक थी. स्‍नेह का बंधन उस वक्‍त सबसे जरूरी होता है, जब संकट के बादल मन, आत्‍मा पर मंडरा रहे हों.