#जीवनसंवाद: किसी के रास्ते में न होना!

Episode 64,   Jun 12, 2020, 05:09 PM

Subscribe
Jeevan Samvad: रिश्ते कभी रास्ते का पत्थर नहीं होते. हां इतना अवश्य है कि सबकी अपनी-अपनी समझ होती है. लेकिन जैसे ही हम प्रेम और नाराजगी के अंतर को समझ जाते हैं. तनाव धीरे-धीरे कम होने लगता है. निर्णय अपना-अपना लेकिन सम्मान पूरा पूरा!