#जीवनसंवाद: सबकुछ खोने के बाद!
Episode 66, Jun 12, 2020, 06:11 PM
Share
Subscribe
Jeevan Samvad: जीवन, स्वयं में सबसे बड़ी संभावना है. दुनिया का इतिहास इस बात की गवाही देता है कि जीते वही जो हारे नहीं. हम अपने मन को मुश्किल के लिए कैसे तैयार करते हैं, जीवन की दिशा इससे ही तय होती है. हमारे अपने सोचने, समझने, निर्णय लेने से ही हमारा मन तैयार होता है.