#जीवनसंवाद: मैं हूं, क्योंकि हम हैं!

Episode 70,   Jun 15, 2020, 05:51 PM

Subscribe
Jeevan Samvad: हम सब एक-दूसरे के साथ मिल बांटकर, साझा करने के सामाजिक परिवेश के बीच पले-बढ़े होने के बाद भी अपनी सामान्य, सहज सामाजिकता से दूर होते जा रहे हैं. उबुन्तु, अफ्रीका की कथा जरूर है, लेकिन अलग-अलग नाम, रूप में हमारे समाज का हिस्सा रही है.