#जीवनसंवाद: असफलता को सहना!

Episode 73,   Jun 16, 2020, 04:45 PM

Subscribe
Jeevan Samvad: बचपन से सफलता के प्रति हमारा गहरा अनुराग है. इस गहरे मोह के कारण ही असफलता को हम स्वीकार नहीं कर पाते. असफल होते व्यक्ति के साथ खड़े नहीं होते. केवल हम ही खड़े नहीं होते, जो मुश्किल से गुजर रहा है, उसके भीतर यह भाव ही नहीं है कि उसका जीवन किसी चीज़ को हासिल करने से बड़ा है.