सुनो दिल से: रहाणे ने दिखाया- वे खिलाड़ियों के इस्तेमाल में कोहली से बेहतर हैं
Season 1, Episode 27, Dec 29, 2020, 02:55 PM
Share
Subscribe
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरे टेस्ट मैच में 8 विकेट से हराया. इस मैच में बहुत कुछ ऐसा हुआ, जिसकी उम्मीद कम की गई थी. विराट कोहली की गैरमौजूदगी में अजिंक्य रहाणे ने शतक तो बनाया ही लेकिन इससे भी बेहतर उनकी कप्तानी रही. न्यूज18 के स्पेशल पॉडकास्ट ‘स्पोर्ट्स बुलेटिन- सुनो दिल से’ (Sports Bulletin Suno Dil Se) में संजय बैनर्जी इस मैच पर रोचक जानकारियां लेकर आए हैं.
