चेन्नई-मुंबई से अहमदाबाद पहुंचा IPL 2021 का कारवां, बदली KKR की किस्मत
Season 1, Episode 67, Apr 26, 2021, 06:56 PM
Share
Subscribe
IPL 2021 के शुरुआती 20 मैचों ने कई नए रंग दिखाए हैं. रवींद्र जडेजा को सर क्यों कहा जाता है, ये देखा. पिछली बार प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाने वाली चेन्नई सुपर किंग्स को प्वाइंट टेबल के टॉप पर काबिज देखा. कभी खिताब ना जीत सकने वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को शुरुआत से चढ़ते देखा. न्यूज18 के न्यूज18 के पॉडकास्ट में आज संजय बैनर्जी IPL 2021 के एक तिहाई मैचों का लेखाजोखा लेकर आए हैं.
