podcast : KBC में गया रेलकर्मी तो थमाई गई चार्जशीट, 3 साल तक इन्क्रिमेंट पर रोक

Episode 103,   Aug 30, 2021, 07:26 AM

नई दिल्ली. देश-विदेश की खबरों से भरे न्यूज18 हिंदी के पॉडकास्ट में आपका स्वागत है. स्वीकार करें मेरा नमस्कार. दोस्तो, इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की अंतिम तारीख बढ़ा कर 30 सितंबर कर दी गई है. शनिवार को करनाल में किसानों पर किए गए लाठीचार्ज से घायल एक किसान की मौत हो गई है. कोटा रेल मंडल ने अपने एक कर्मचारी के छुट्टी आवेदन पर कोई जवाब नहीं दिया और केबीसी में उसके शामिल होने को लेकर उसके तीन साल का इन्क्रिमेंट रोकने का आदेश दे दिया है. इन खबरों के अलावा आज के पॉडकास्ट में अफगानिस्तान की भी खबर होगी जहां तालिबान अब पंजशीर पर हमला करने की फिराक में है. उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हुए दंगों की जांच को लेकर अदालत ने कैसी सख्त टिप्पणी की है यह भी बताएंगे आपको आज के पॉडकास्ट में, मौसम का भी हाल सुनाएंगे आपको साथ ही अवनि लेखरा की भी खबर होगी जिन्होंने टोक्यो पैरालंपिक में भारत के लिए गोल्ड मेडल जीता है.