Podcast: क्या है मध्यस्थता कानून? कम हो जाएगा कोर्ट कचहरी का चक्कर
Episode 407, Jan 13, 2022, 09:50 AM
The Mediation Bill 2021 या मध्यस्थता कानून 2021, ये बिल अगर कानून बन गया तो समझिए कानूनी पचड़ों, कोर्ट कचहरी के चक्करों से ज्यादातर मामलों में छुटकारा मिल सकता है. मध्यस्थता की सारी प्रक्रिया अदालत के बाहर होती है. ये बिल क्या है, मध्यस्थता का क्या मतलब है और इस बिल के सारे पहलूओं को आसान भाषा में समझिए प्रतीक वाघमारे से.