Podcast: सिंधु, साक्षी, निकहत, नीतू... बर्मिंघम गेम्स में सबने रचा इतिहास, अब विक्टोरिया का इंतजार
Episode 194, Aug 09, 2022, 12:35 PM
नमस्कार... न्यूज़18 हिन्दी पॉडकास्ट के वीकली स्पोर्ट्स बुलेटिन के साथ हाज़िर है नवीन श्रीवास्तव. पिछले लगभग दो सप्ताह से खेल प्रेमियों की निगाहें बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स पर टिकी रहीं. सोमवार को एलेक्जेंडर स्टेडियम में रंगारंग समारोह के साथ ही ग्यारह दिनों तक चले अब तक के सबसे बड़े रोमांचक कॉमनवेल्थ गेम्स का समापन हुआ, जिसमें 72 देशों के 5000 से भी अधिक खिलाड़ियों ने अपने खेल-कौशल का प्रदर्शन किया. समापन समारोह में राष्ट्रमंडल ध्वज को ऑस्ट्रेलिया को सौंप दिया गया. अब 23वें राष्ट्रमंडल खेल 2026 में ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया में खेले जाएंगे.