PODCAST: अगर थोड़ी बेहतर बल्लेबाजी की होती तो शायद भारतीय महिला टीम के पास भी होता गोल्ड!
Episode 195, Aug 13, 2022, 11:50 AM
महिला क्रिकेट के फाइनल में जीत के मुहाने पर खड़ी भारतीय टीम महज नौ रनों के अंतर से हार गई. बावजूद इसके, कॉमनवेल्थ गेम्स में पहली बार शामिल हुई भारतीय महिला क्रिकेट टीम सबका दिल जीतने में कामयाब रही. रजत पदक से संतोष करने वाली भारतीय महिला टीम की स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा और पूजा वस्त्रकार ने अगर थोड़ी बेहतर बल्लेबाजी की होती तो शायद भारत के पास भी गोल्ड आ सकता था. उधर, भारत के पुरुष क्रिकेटर्स ने वेस्टइंडीज का सफल दौरा समाप्त कर लिया है. भारत ने तीन वनडे की सीरीज 3-0 और पांच टी-20 मैचों की श्रृंखला 4-1 से जीती है. वहीं, बीसीसीआई ने इस महीने के अंत में होने वाले एशिया कप के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी है. विराट कोहली और लोकेश राहुल- दोनों की वापसी हुई है जबकि रोहित शर्मा कप्तान बने रहेंगे. साथ ही, भारतीय टीम जल्द ही अपने जिम्बाब्वे दौरे के लिए रवाना होने वाली है.