Podcast: मिशन ऑस्ट्रेलिया की राह में भारतीय टीम 2 कदम आगे जाती है तो 3 कदम पीछे
Episode 209, Sep 30, 2022, 12:10 PM
सप्ताह भर की क्रिकेट गतिविधियों को समेटे मैं हाजिर हूँ, इस पॉडकास्ट में, संजय बैनर्जी का नमस्कार- सुनो दिल से. मिशन ऑस्ट्रेलिया की राह में भारतीय टीम दो कदम आगे जाती है तो तीन कदम पीछे. ऑस्ट्रेलिया की तेज और ठोस पिचों मे इस बार उम्मीद है की सही मायने के तेज गेंदबाजों का बोलबाला रहेगा. सही मायने का मतलब ऐसे गेंदबाज जो 140 या उससे ज्यादा गति से सही लंबाई और दिशा में गेंद डाल सकें. ऐसे में ऐन वक्त पर मिशन विश्व कप की राह में जसप्रीत बुमराह की चोट भारतीय क्रिकेट के चाहने वालों को निराश कर गई है. एशिया कप में एक दिलचस्प आंकड़ा देखने को मिला था, वह यह कि पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों की जहां 70 प्रतिशत गेंद 140 या उससे ज्यादा गति की थीं, वहीं भारत का प्रतिशत 15 से 20 के बीच रहा, उस पर विश्व कप मे बुमराह की गैर मौजूदगी गरीबी मे आटा गीला होने वाली कहावत को चरितार्थ कर गया है.