SPORTS PODCAST: क्या मेसी पूरा माइलस्टोन पूरा करेगा अर्जेंटीना का सपना, फ्रांस ब्राजील... खड़े हैं राह में
Episode 228, Dec 06, 2022, 07:04 AM
नमस्कार, न्यूज़18 हिन्दी पॉडकास्ट के वीकली स्पोर्ट्स बुलेटिन के साथ हाज़िर है नवीन श्रीवास्तव. सबसे पहले बात फीफा वर्ल्ड कप 2022 की. डिफेंडिंग चैंपियन फ्रांस के अलावा इंग्लैंड, अर्जेंटीना और नीदरलैंड्स की टीमों ने अपने-अपने मैच जीतकर कतर में चल रहे फीफा वर्ल्ड कप 2022 के क्वार्टर फाइनल में स्थान बना लिया है. रविवार को खेले गए प्री क्वार्टर फाइनल मैच में गत चैंपियन फ्रांस ने पोलैंड को 3-1 से हराकर अंतिम 8 में प्रवेश किया. विजेता फ्रांस की ओर से दो गोल किलियान एमबापे ने और एक गोल ओलिवर गिरोड के किया. फ्रांस के लिए पहला गोल फॉरवर्ड ओलिवर गिरोड ने खेल के 44वें मिनट में किया. पोलैंड के लिए एक मात्र गोल स्ट्राइकर रॉबर्ट लेवांडोव्स्की ने पेनल्टी पर किया. इस मुकाबले में 36 वर्षीय गिरोड के 117 मैचों में 52 गोल हो गए. इसी के साथ गिरोड फ्रांस के लिए सबसे अधिक गोल करने वाले फुटबॉलर बन गए. उन्होंने थिएरी ऑनरी के 123 मैचों में 51 गोल के रिकॉर्ड को तोड़ा. उधर, फ्रांस के गोलकीपर हुगो लौरिस टीम के लिए रिकॉर्ड 142वां मैच खेलकर सबसे अधिक मैच खेलने के मामले में लिलियन थुरम की बराबरी कर ली. इस मैच में ही एमबापे 24 साल से कम उम्र में विश्व कप में आठ गोल करने वाले खिलाड़ी बन गए. वे पेले के 24 साल पूरे होने से पहले किए रिकॉर्ड सात गोल से आगे निकल गए. पोलैंड की टीम 36 साल में पहली बार नॉकआउट दौर में पहुंची थी.