मां बनने वाली हो या बन गई हो तो मेरी ये बातें ध्यान रखना
Shrreya Shah जी को जन्म लेते ही कुछ Health issue थे. इनकी माता जी इन्हें हमेशा fitness पर ध्यान देने को कहती थी जिस कारण इनका ध्यान Health की ओर गया और इन्होंने बड़े होकर Yoga Classes भी खोली. शादी के बाद जब ये पहली बार माँ बनी तो इनको breast feeding करवाने में बहुत Problems होती थी. कुछ समय बाद पता चला कि ये अपने बच्चे को दूध नहीं बल्कि खून पिला रही थी. फ़िर इन्हें किसी ने बताया कि ये गलत तरीके से बच्चे को दूध पिला रही थी. किसी और महिला को ये Problems ना झेलनी पड़े इसलिए My Dwija की शुरुआत हुई जहां पर हर parents खासकर मां को सही तरीके से Breast feading करना सिखाया जाता है. इनका एक My Dvija by Shrreya Shah के नाम से YouTube Channel भी है जहां ये baby massage, baby food, cold and cough, baby sleep और baby care से related videos बनती हैं.