स्टीव स्मिथ; टेस्ट क्रिकेट का जांबाज बैटर, लॉर्ड्स में निकाली इंग्लैंड की हवा
Episode 283, Jun 30, 2023, 11:34 AM
Share
Subscribe
क्रिकेट के मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स के मैदान मे दूसरे दिन जब स्टीव स्मिथ ने शतक जडा तो उनके प्रदर्शन को लेकर कई कयासों को निर्मूल सिद्ध कर दिया. 99 वे टेस्ट मे 32वां शतक, स्मिथ को दुनिया के उन चुनिंदा बल्लेबाजों मे बनाए रखता है, जो टेस्ट क्रिकेट पर रूल करते रहे हैं.