भारत की धमाकेदार जीत, रोहित 7वें नंबर पर बैटिंग करने आए, विराट उतरे ही नहीं
Episode 291, Jul 28, 2023, 03:49 AM
Share
Subscribe
भारतीय टीम पोर्ट आफ स्पेन में बारिश के कारण टेस्ट सीरीज मे क्लीन स्वीप से चूक गयी. लेकिन उसे बारबाडोस मे वनडे सीरीज मे बढ़त का आसान मौका मिल गया. 163 गेंद बाकी रहते भारत ने 5 विकेट से जीत दर्ज कर ली. सप्ताह भर की क्रिकेट गतिविधियों पर आधारित पॉडकास्ट लेकर हाजिर हूं मैं संजय बैनर्जी. नमस्कार- सुनो दिल से.