Podcast: भारत बनाम पाकिस्‍तान में घमासान, कौन किस पर भारी? जानिए आंकड़ों की जुबानी

Episode 302,   Sep 01, 2023, 01:59 PM

Subscribe
एशिया में भारत और पाकिस्तान कल एक दूसरे के सामने होंगे! नेपाल को हराकर पाकिस्तान पहले ही एक मैच जीत चुका है, जबकि भारत को एशिया कप के लिए कल अपना पहला मैच खेलना है. पाकिस्तान नेपाल को हराकर सुपर4 का दावेदार बन चुका है और भारत को भी वहाँ पहुँचने में लीग के दो मैचों मे से एक जीतना होगा.