Podcast: एशिया कप के बाद WC पर होगी टीम इंडिया की नजर, चहल, अश्विन और सैमसन को ड्रॉप करने पर छिड़ी बहस
Episode 304, Sep 08, 2023, 05:13 PM
Share
Subscribe
सप्ताह भर की क्रिकेट गतिविधयों को इस पॉडकास्ट में समेटे मैं हाजिर हूँ, स्वीकार कीजिए संजय बैनर्जी का नमस्कार. इस सप्ताह वनडे विश्व कप के लिए भारतीय टीम की बहुप्रतीक्षित घोषणा हो चुकी है, लेकिन फिलहाल टीम इंडिया का फोकस एशिया कप पर है. पाकिस्तान के खिलाफ बारिश की वजह से भारत के गेंदबाजों को लीग दौर में अपनी क्षमता आँकने का अवसर नहीं मिला, जब दूसरे मैच में गेंदबाजी मिली, तो दोयम दर्जे की नेपाल की टीम के बल्लेबाजों ने दौ सौ रन का आंकड़ा पार कर लिया. उधर, पाकिस्तान ने नेपाल को एकतरफा रौंद दिया, और उसके गेंदबाजों ने भारत के खिलाफ जम कर आग उगली.