Podcast: राहुल संग कोहली की सबसे 'विराट' साझेदारी, पाक को मिली अबतक की सबसे बुरी शिकस्त, टूटा सचिन का रिकार्ड
Episode 305, Sep 12, 2023, 05:57 PM
Share
Subscribe
एशिया कप: एशिया कप-2023 के पहले सुपर-4 मैच में टीम भारत ने अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 228 रनों करारी शिकस्त दी है. टीम भारत की इस जीत में विराट कोहली और केएल राहुल के शतक की न केवल बड़ी भूमिका रही, बल्कि दोनों ने एशिया कप में किसी भी जोड़ी द्वारा की गई अब तक की सबसे बड़ी साझेदारी का रिकार्ड भी बनाया है. इस मैच में टीम पाकिस्तान ने भी एक नया रिकार्ड बनाया और यह रिकार्ड था भारत से सबसे बुरी शिकस्त का...