न्यूजीलैंड की जीत ने दिखाया वर्ल्ड कप का ट्रेंड, एशियन गेम्स में भारत जीत रहा रिकॉर्डतोड़ मेडल
Episode 312, Oct 06, 2023, 07:59 AM
Share
Subscribe
जिस विश्व कप का शिद्दत से इंतज़ार था, आखिर उसका आगाज हो चुका है. और आगाज भी ऐसा कि डिफ़ेंडिंग चैम्पियन पहले ही मुकाबले मे जबरदस्त तरीके से मुंह की खा चुके हैं. पिछली बार खिताब जीतने के लिए उन्होंने जिस न्यूज़ीलैंड की टीम को शिकस्त दी थी, उसी ने इस बार शुरुआत में ही इंग्लैंड के परखच्चे उड़ा दिए. सप्ताह भर की क्रिकेट गतिविधियों को इस पॉडकास्ट मे समेटे मैं हाजिर हूं, स्वीकार कीजिए संजय बैनर्जी का नमस्कार.