महामुकाबले से शुरू होगा भारत का विश्व कप अभियान, 3 स्पिनरों पर दांव खेल सकते हैं कप्तान रोहित
Episode 313, Oct 07, 2023, 05:14 AM
Share
Subscribe
विश्वकप 2023 का पहला सुपर संडे. सुपर-डुपर संडे कहिए. इसलिए भी कहिए क्योंकि यह मुकाबला है पांच बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया और दो बार की विश्व विजेता भारत के बीच. क्रिकेट के इस महाकुंभ में इस मैच को कोई महामुकाबला कहेगा तो कोई इसे खिताबी मुकाबले जैसी संज्ञा भी देगा.