रन बनाने को तरसे विरोधी, भारत की गेंदबाजी शबाब पर, बैटर्स भी दे रहे पूरा साथ
Episode 321, Nov 03, 2023, 05:56 PM
Share
Subscribe
विश्व कप के लिए चार सेमीफाइनलिस्ट में से एक बर्थ कन्फर्म हो गई है. अब तक खेले गए सातों लीग मैच में अविजित रहते हुए भारत ने नॉकआउट दौर में जगह बना ली है. यही नही जिस अंदाज मे भारत ने कल रात श्रीलंका को हराया वह सचमुच चौंकाने वाला था. विश्व कप में शामिल तमाम टीमों के लिए यह एक स्टेटमेंट की तरह था.