सब कुछ तो भारत के पक्ष में था, पर ऑस्ट्रेलिया ने बिगाड़ दिया खेल
Episode 328, Nov 25, 2023, 12:47 PM
Share
Subscribe
सब कुछ तो भारत के अनुकूल था, पिछले तीन विश्व कप मेजबान ने जीते थे. भारत लगातार 10 मैच जीतकर फाइनल मे पहुंचा था, भारत की गेंदबाजी और बल्लेबाजों का डंका बज रहा था. सिर्फ 1 जीत और, फिर 12 साल बाद विश्व कप का खिताब भारत के नाम होता. लेकिन विधि के विधान को कुछ और ही मंजूर था.