'फ्रीडम 251 फ़ोन पौन्ज़ी घोटाला है'
Feb 18, 2016, 01:02 PM
Share
Subscribe
भाजपा नेता किरिट सोमैया ने कहा है कि उन्हें 110 प्रतिशत यकीन है कि 251 रुपये में लांच किया गया फ्रीडम 251 फ़ोन एक पौन्ज़ी कंपनी घोटाला है. कुछ लोगों को चीज़ मुहैया करा कर लाखों लोगों से पैसा इकट्ठा करना पौन्ज़ी कंपनी का घोटाला होता है. यह जो कंपनी खोली 16 सितंबर को उसका न कोई स्टोरेज गोदाम है, न पूर्व एक्सपिरियन्स है, न कोई एसेंबली प्लांट है. उनका कहना है इन फीचर्स का सबसे कम कीमत इतनी नहीं होगी, जितना इस फ़ोन की है.