'अलीगढ़' को वो रिक्शावाला
Share
Subscribe
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के प्रोफ़ेसर रामचंद्र सीरास पर बनी फ़िल्म अलीगढ़ 26 फ़रवरी को रिलीज़ हो रही है. वर्ष 2010 में तीन टीवी पत्रकारों ने प्रोफ़ेसर सीरास और एक रिक्शाचालक के समलैंगिक यौन संबंधों पर एक वीडियो बनाया था जिसके कारण प्रोफ़ेसर सीरास को विश्वविद्यालय से सस्पेंड कर दिया गया और कैंपस से बाहर कर दिया गया. दो महीने बाद उनकी मौत हो गई. विनीत खरे ने अलीगढ़ में उस रिक्शाचालक से मुलाकात की. सुरक्षा कारणों से हमने रिक्शाचालक का नाम बदलकर अब्दुल कर दिया है. रिपोर्ट शुरू हो रही है उस विवादास्पद वीडियो के अंश से.
और पढ़ें - http://bbc.in/1QflOiH