जेएनयू की बात जनता तक पहुंचती भी है?

Mar 03, 2016, 09:43 PM

Subscribe

देशद्रोह के आरोप में जेल में बंद जेएनयू छात्र संघ के नेता कन्हैया कुमार ज़मानत मिलने के बाद गुरुवार को जेल से निकलकर जेएनयू पहुंचे तो उनकी रिहाई का मार्च कई मायनों में अलग था. इस मार्च पर कहीं न कहीं हाई कोर्ट के आदेश की छाप भी थी और मीडिया ट्रायल का खौफ़ भी. साथ ही ऐसे लोगों का जुड़ाव भी जो आम तौर पर ऐसे मार्चों में शायद ही कभी शिरकत करते हों. बीबीसी संवाददाता सुशील झा ने जेएनयू में कई छात्रों से बात की - तिरंगे के साथ हुआ जेएनयू में मार्च http://bbc.in/1TW90m9