फ़िराक गोरखपुरी को उर्दू साहित्य की महानतम हस्तियों में से एक माना जाता है

Mar 04, 2016, 02:35 PM

Subscribe

फ़िराक गोरखपुरी को उर्दू साहित्य की महानतम हस्तियों में से एक माना जाता है. जोश मलीहाबादी, उन्हें मीर तक़ी मीर और ग़ालिब के बाद उर्दू का सबसे बड़ा शायर मानते थे. उर्दू साहित्य के लिए पहला ज्ञानपीठ पुरस्कार फ़िराक गोरखपुरी क दिया गया था. उनकी पुण्यतिथि पर फ़िराक की शख़्सियत को याद कर रहे हैं रेहान फ़ज़ल आज की विवेचना में