कश्मीरी पंडितों पर विशेष श्रृंखला: ‘इनका भी कश्मीर’
इस श्रृंखला में हम पाँच कश्मीरी पंडितों के अनुभव प्रसारित कर रहे हैं जिन्हें अलगाववादी आंदोलन शुरू होते ही कश्मीर घाटी में अपना घर और धरती छोड़कर निकलना पड़ा था. पत्रकार और लेखक राहुल पंडिता 1996 से दिल्ली में रह रहे हैं. वो Yale World Fellow रह चुके हैं और उनकी किताब Our Moon Has Blood Clots और Hello Bastar: The Untold Story of India’s Maoist Movement काफ़ी चर्चित रही हैं. राहुल पंडिता याद कर रहे हैं श्रीनगर में बिताए अपने बचपन के दिनों को. #kashmir #kashmiripandit