"विदेशी घुसपैठियों को असम में नहीं आने देगें,"
Mar 31, 2016, 12:34 PM
Share
Subscribe
विदेशी घुसपैठियों को असम में नहीं आने देगें, यहां पर हथियारों औऱ मवेशियों की चोरी नहीं होने देंगें - कहते हैं भारतीय जनता पार्टी ने केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल. सोनोवाल को असम में पार्टी के मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया है. सोनोवाल कहते हैं कि एक बार अगर जनता ने मन बना लिया तो वे इस बार चुनाव जीतेंगे. उनका इंटरव्यू किया बीबीसी संवाददाता सलमान रावी ने. और पढ़ें - http://bbc.in/22RwO1b