'यह भारत को फांसने की कोशिश है'

Apr 13, 2016, 04:26 PM

Subscribe

भारत और अमरीका के बीच एक समझौते पर सहमति बनी है. ये समझौता यदि अमल में आता है तो भारत और अमरीका की सेनाएँ एक दूसरे के देशों में जा सकेंगी, एक-दूसरे की मदद ले सकेंगी. जानकार मानतें हैं कि अमरीका के लिए तो ठीक है ये समझौता लेकिन भारत के लिए सही नहीं है. लेकिन कुछ रक्षा विशेषज्ञों को इस समझौते में भारत का हित नज़र आ रहा है. बीबीसी संवाददाता संदीप सोनी ने रक्षा विशेषज्ञ उदय भास्कर और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नेता अतुल कुमार अंजान से बात करके इस समझौते के समर्थन और विरोध में उनके तर्क जानने चाहे. और पढ़ें- भारत-अमरीका देंगे एक-दूसरे को फ़ौजी सुविधाएं http://bbc.in/1oXWm9Z