19APRIL2016_Namaskar_Bharat
Share
Subscribe
मंगलवार, 19 अप्रैल के नमस्कार भारत के साथ मैं फ़ैसल मोहम्मद अली से
झारखंड के लोहरदगा में जादू-टोना के नाम पर तीन लोगों को ज़िंदा जला दिया गया, रांची से सुनें एक रिपोर्ट
हिंद महासागर में बढ़ते चीनी प्रभाव से चिंतित भारत ने मामला चीन के साथ उठाया, भारतीय रक्षा मंत्री मनोहर परिकर चीन के दौरे पर हैं, क्या-क्या हुई बातें वहां इसपर एक बातचीत बीजिंग में सैबल दासगुप्ता से
भूमध्य सागर में नाव हादसे में बचे लोगों ने दावा किया कि 500 लोग डूब गए हैं, क्या है शरणार्थी संकट
और सुखा भारत श्रंखला की पहली कड़ी में सुनेंगे कहानी एक और किसान की, क़र्ज जिसके लिए गले का फंदा बन गया, पहली कड़ी बुंदेलखंड से, रिपोर्ट समीरात्मज मिश्र की
साथ ही अख़बारों की समीक्षा भी