"अमिताभ जी डरपोक आदमी हैं."

Apr 24, 2016, 04:55 PM

Subscribe

अमर सिंह के बारे में कहा जाता है कि वो कई वर्षों से राजनीतिक बियाबान में हैं, लेकिन राजनीति से दूर नहीं हैं. अब इन दिनों जब पनामा लीक्स की चर्चा हो रही है, एक बार फिर अमर सिंह का नाम आ रहा है क्योंकि उनके अग्रज, उनके मित्र, बड़े भाई अमिताभ बच्चन का नाम अख़बारों में छप रहा है. बीबीसी हिंदी रेडियो के संपादक राजेश जोशी ने इस बारे में अमर सिंह से बात की.