‘विज्ञान में संस्कृत की परंपरा रही है’
Apr 27, 2016, 08:26 AM
Share
Subscribe
आईआईटी में संस्कृत पढ़ाए जाने को ले कर प्रोफेसर गिरीश नाथ झा कहते हैं कि संस्कृत भाषा ज्ञान का भंडार है और इससे सीखने और इस्तेमाल करने में कोई बुराई नहीं है. लेकिन संस्कृत का अन्य भाषा में अनुवाद होने से कई बातें सामने नहीं आ पाती हैं. वे जेएनयू में स्पेशल सेंटर ऑफ संस्कृत में अध्यक्ष हैं.
इस पर और अधिक पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें. http://bbc.in/1QzOC4z