VIVECHNA_MELVILLE_DEMALLOW

Apr 29, 2016, 03:18 PM

Subscribe

हेडर : वो थे भारत की आवाज़

लगातार सात घंटे तक महात्मा गांधी की अंतिम यात्रा का आँखों देखा हाल सुनाने वाले मेलविल डिमैलो को भारत का अब तक सर्वश्रेष्ठ ब्रॉडकास्टर माना जाता है. कई वर्षों तक गणतंत्र दिवस परेड की कमेंट्री करने वाले मेलविल डिमैलो प्रख्यात समाचार वाचक भी थे. उनके रेडियो रूपक लाली एंड द लायन ऑफ़ गीर को प्रतिष्ठित ‘प्राइज़ इटालिया‘ दिया गया था. मेलविल डिमैलो की 103 वी वर्षगाँठ उन्हें याद कर रहे हैं रेहान फ़ज़ल