पानी से भरी ट्रेन लौटाई गई
May 06, 2016, 08:45 AM
Share
Subscribe
उत्तर प्रदेश सरकार ने केंद्र सरकार की ओर से पानी की ट्रेन की पेशकश को फ़िलहाल स्वीकार करने से मना कर दिया है. पानी से लदे 10 टैंकरों वाली एक ट्रेन कोटा से झांसी पहुंची. इस ट्रेन को झांसी से आगे जाने की इजाज़त नहीं मिली क्योंकि राज्य सरकार ने इसे लेने से इंकार कर दिया. राज्य सरकार का कहना है कि इसके लिए 'न तो मांग की गई थी और न ही अभी ज़रूरत है.' रिपोर्ट सुनें समीरात्मज मिश्रा से. और पढ़ें - http://bbc.in/1TrixgV