‘मदरसों के लिए मोदी की मदद नहीं चाहिए’

May 20, 2016, 12:14 PM

Subscribe

भारत में काम कर रही इस्लामी संस्था जमात-ए-उलेमा-ए-हिंद के प्रमुख महमूद मदनी का कहना है कि वे मदरसों में मोदी सरकार का हस्तक्षेप नहीं चाहते. मदनी कहते हैं कि प्रधानमंत्री मोदी मुसलमानों के रहने वाले इलाकों में स्कूल, कॉलेज खुलवा दें, लेकिन मदरसों को हाथ न लगाएं. मदनी के अनुसार सरकार जिस काम में हाथ लगाती है वह बर्बाद हो जाता है. और पढ़ें- http://bbc.in/20f0wrf