'जो संविधान में होगा, वही करेंगे'
May 22, 2016, 12:58 PM
Share
Subscribe
भाजपा की ओर से दिल्ली के पिछले विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार रहीं किरण बेदी को पुडुचेरी का उपराज्यपाल नियुक्त किया गया है. पूर्व वरिष्ठ पुलिस अधिकारी किरण बेदी ने कहा कि केंद्र से साथ टकराव जैसी स्थितियों के लिए वे तैयार हैं, और ऐसे हालात आने पर वे संविधान का पालन करेंगी. किरण बेदी से बात की बीबीसी संवाददाता अशोक कुमार ने. और पढ़ें – किरण बेदी पुडुचेरी की उपराज्यपाल नियुक्त http://bbc.in/1XJNnri