'अफ्रीकियों के ख़िलाफ़ कोई नस्लवाद नहीं'
May 29, 2016, 12:23 PM
Share
Subscribe
देश की राजधानी दिल्ली में अफ्रीकी मूल के लोगों पर हो रहे हमलों के बारे में दक्षिणी दिल्ली के डीसीपी ईश्वर सिंह ने बीबीसी को बताया कि मीडिया के द्वारा जैसा प्रचार किया गया है वैसा नस्ली भेदभाद का मामला नहीं है. सभी घटनाएं अलग-अलग जगहों पर हुए हैं और आपस में जुड़ी घटनाएं नहीं हैं. मामाले में गिरफ्तार लोगों का कोई आपरीधिक मामला दर्ज नहीं हुआ है. बीबीसी के लिए उनसे बात की वैभव श्रीवास्तव ने. और पढ़ें - http://bbc.in/1U4XzoF