सुंदरबन के टापू समुद्र में समा रहे हैं
Jun 03, 2016, 08:50 AM
Share
Subscribe
समुद्र में ऊंची लहरें और तेज़ हवाओं से पश्चिम बंगाल के सुंदरबन के इलाक़े के लोगों में खौफ़ है. वो डरे हुए हैं एक ऐसी अनहोनी की आशंका में जिसके साथ वो हर रोज़ जीने की आदत डाल रहे हैं. समुद्र उनकी ज़मीनें निगल रहा है. यहां कई टापू ऐसे हैं जो जलवायु परिवर्तन की वजह से बंगाल की खाड़ी में समाते जा रहे हैं. दिनोंदिन स्थिति बद से बदतर होती चली जा रही है क्योंकि समुद्र का जल स्तर चिंताजनक रूप से बढ़ता जा रहा है. और पढ़ें - http://bbc.in/287VwdE