अख़लाक़ के परिवार ने दादरी याचिका को कोरा 'झूठ' बताया
Jun 10, 2016, 03:14 AM
Share
Subscribe
बिसाहड़ा गांव के लोगों ने अदालत में याचिका दायर कर अख़लाक के परिवार के खिलाफ़ गोहत्या का मामला दर्ज करने की मांग की है. बीबीसी संवाददाता विनीत खरे ने याचिकाकर्ता के वकील राम शरण नागर और अख़लाक़ के छोटे भाई जान मोहम्मद से बात की. सबसे पहले राम शरण नागर.