94 साल के व्यक्ति को 5 साल की सज़ा

Jun 18, 2016, 04:57 AM

Subscribe

दक्षिण पोलैंड के आउसवित्स यातना शिविर में गार्ड रहे 94 साल के राइनहोल्ट हनिंग को पांच साल की जेल हुई है. उन्हें एक लाख़ 70 हज़ार लोगों की हत्या में मदद करने का दोषी पाया गया है. 1942 से 1944 तक आउसवित्स में गार्ड रहे हनिंग ने शिविर में हुई घटनाओं की जानकारी होने की बात क़बूली थी. पूरी ख़बर पढ़ें - http://bbc.in/1UeJJ3Y