इस्तांबुल में रह रहे अब्दुल हक़ की आपबीती

Jul 16, 2016, 02:27 PM

Subscribe

15 साल से इस्तांबुल में रहनेवाले अब्दुल हक़ कहते हैं कि बीती रात हवाई जहाज़ों और धमाकों की आवाज़ से लोगों की नींद टूटी. लोगों में बहुत डर भी था, लेकिन सुबह तक हालात सुधरने लगे. अब हालात नॉर्मल हो रहे हैं और लोग बाहर निकल रहे हैं. अब्दुल हक़ से बात की बीबीसी संवाददाता मोहनलाल शर्मा ने. और पढ़ें - http://bbc.in/29E0iXw