17 जुलाई का 'दिन भर' सुनिए अशोक कुमार से
Jul 17, 2016, 03:13 PM
Share
Subscribe
तुर्की में तख़्तापलट की कोशिश के बाद धरपकड़ जारी. छह हज़ार लोग हिरासत में लिए गए. फ्रांस ने कहा, तुर्की कहीं विपक्ष का ही सफाया न कर दे. उत्तराखंड में बारिश का कहर, 24 घंटों में सात की मौत, नदियां उफान पर, गोमुख में कावड़िए बचाए गए. जम्मू कश्मीर के उप मुख्यमंत्री ने कहा, पैलेट्स गन को कर सकते हैं बैन. मिलिए अपने अभिनय और आवाज़ से धाक जमाने वाले इरफ़ान ख़ान से.