'सक्रिय राजनीति में प्रियंका के आने का इंतज़ार है'

Jul 20, 2016, 06:16 AM

Subscribe

उत्तर प्रदेश के लिए कांग्रेस की उम्मीद प्रियंका गांधी पर टिकी हैं. उनका जादू अमेठी और राय बरेली में चला पहले भी है. उनसे मिल चुके कई लोग उनके सक्रिय राजनेता बनने की इंतज़ार कर रहे हैं और कहते हैं उनमें क्षमता है सफल राजनेता बनने की. सुनिए बीबीसी संवाददाता, नितिन श्रीवास्तव की रिपोर्ट प्रियंका गांधी पर बीबीसी की ख़ास सिरिज़ पढ़े, यहां- http://bbc.in/2a7zYry , यहां- http://bbc.in/29SJJbh , और यहां- http://bbc.in/2aaXzGr