कश्मीर: ‘छर्रे के कारण एक आंख चली गई’

Jul 21, 2016, 03:13 AM

Subscribe

भारत प्रशासित कश्मीर में 9 जुलाई को शुरू हुई हिंसा के बाद कई लोग घायल हुए. कई लोग पेलेट के कारण अपनी आंखो की रोशनी खो चुके हैं और कई लोगों की आंखो का इलाज चल रहा है. एक पीड़ित की मां का कहना है कि उन्हें बताया गया है कि पुलिस ने उनके बच्चे पर हमला किया था. श्रीनगर के महाराजा हरि सिंह अस्पताल से बीबीसी संवाददाते ज़ुबैर अहमद की ख़ास रिपोर्ट. और पढ़ें- http://bbc.in/2aw1D3b