'अभद्र' भाषा के विरोध में लगे 'अभद्र' नारे

Jul 22, 2016, 05:13 AM

Subscribe

लखनऊ के हज़रतगंज में भाजपा नेता दयाशंकर सिंह के बीएसपी प्रमुख मायावती के लिए कहे अपश्ब्द का विरोध करने के लिए एकत्र हुए बीएसपी नेता और कार्यकर्ता शायद यह भूल गए थे कि वे किस लिए एकत्र हुए हैं. बृहस्पतवार को हुए इस आयोजन में इन कार्यकर्ताओं ने दयाशंकर सिंह की गिरफ़्तारी के अलावा ‘दयाशंकर सिंह की बहन को पेश करो’, ‘दयाशंकर सिंह की बेटी को पेश करो’ जैसे नारे लगाए. इन नारों की हर तरफ आलोचना हो रही है. पूरी ख़बर पढ़ें - http://bbc.in/29XSLHT