'मृत गाय का काम गोरक्षकों से करवाएं'
Share
Subscribe
गुजरात के ऊना में हाल में मृत गाय का चमड़ा निकाल रहे चार दलित युवकों की पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद वहां दलितों ने प्रदर्शन किए और शासन व्यवस्था के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाई. इस रैली का आयोजन करने वाले नाटूभाई परमार कहते हैं, "उस दिन बाद में कई गावों से मरी गाएं मंगवा कर उन्हें कलेक्टर के कंपाउंड के सामने डाल दिया." वे कहते हैं कि उन्होंने कहा, "हज़ारों साल के चली आ रही मरी गाय का चमड़ा निकालने का काम अब वे नहीं करेंगे और यह काम अब शिव सैनिकों और गौरक्षकों को करने को कहा जाए." और पढ़ें - http://bbc.in/2ashROY