'किसी से भीख नहीं ली, जीत कर क्वालीफ़ाई किया है'

Jul 26, 2016, 12:54 PM

Subscribe

रियो ओलंपिक जाने से पहले डोप टेस्ट में पॉज़ीटिव टेस्ट किए गए नरसिंह यादव कहते हैं कि उन्हें शक़ है कि उनके खाने में किसी ने मिलावट की है. वे पूछते हैं कि रियो ओलंपिक शुरू होने से ठीक पहले वे ऐसा क्यों लेंगे. वे कहते हैं कि उनके रूम में रहने वाले संदीप के शरीर में भी प्रतिबंधित ड्रग्स पाए गए हैं, जो नहीं होना चाहिए था. सुशील कुमार के बारे में वे कहते हैं कि किसी भी खिलाड़ी को इतना नीचे नहीं गिरना चाहिए. वे कहते हैं कि उन्होंने किसी से भीख नहीं ली, रियो ओलंपिक में क्वालीफाई किया है. और पढ़ें - http://bbc.in/2anhNNM