'आज का नया नारा - अरहर मोदी, अरहर मोदी....'

Jul 28, 2016, 10:12 AM

Subscribe

गुरुवार को देश की संसद में बोलते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने तेल की बढ़ती कीमतों और बढ़ती मंहगाई की दर के बारे में बात की. उन्होंने कहा ‘अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में तेल के दाम कम हैं और सरकार दावा कर रही है कि वो इसमें पैसा भी बचा रही है, तो फिर किसानों का कर्ज़ माफ़ क्यों नहीं किया जा रहा’. राहुल गांधी ने कहा कि देश की जनता कह रही है- अरहर मोदी, अरहर मोदी....

और पढ़ें- http://bbc.in/2aiXulo