'मैं दौड़ना चाहता हूं, मुझे एक कोच चाहिए'

Aug 07, 2016, 06:07 AM

Subscribe

NEWSMAKERS: एक दशक पहले एक चार साल के बच्चे ने 65 किलोमीटर लम्बी दौड़ लगाकर खूब सुर्खियां बनाईं थी. ओडिशा के इस मैराथन रनर बुधिया सिंह के जीवन पर फ़िल्म 'बुधिया सिंह- बॉर्न टू रन' इस हफ़्ते रिलीज़ हुई है. इन दिनों कहां हैं और क्या कर रहे हैं बुधिया सिंह? इन सभी विषयों पर बीबीसी संवादाता सुप्रिया सोगले ने बुधिया सिंह से बातचीत की. और पढ़ें- http://bbc.in/2aRyVLB